...

लखनादौन से तीसरी बार चुनाव जीतने वाले योगेन्द्र बाबा राजगढ़ जिले की उठा रहे समस्या


विधानसभा में लखनादौन क्षेत्र की समस्या उठाने से योगेन्द्र बाबा को क्यों है परहेज
लखनादौन विधानसभा चुनाव में योगेंद्र बाबा बिना मेहनत किए हुए तीसरी बार चुनाव जीत गए। लखनादौन विधानसभा के भोले भाले मतदाताओं ने तीसरी बार भी योगेंद्र बाबा को इस विश्वास से जिताया की दो बार ना सही तीसरी बार में तो योगेंद्र बाबा क्षेत्र के लोगों के बारे में सोचेंगे और उनकी आवाज विधानसभा में बुलंद करेंगे। कई समस्याओं से जूझ रहे लखनादौन विधानसभा के मतदाताओं की योगेंद्र बाबा को कोई फिक्र है ही नहीं वह सिवनी जिले और लखनादौन विधानसभा से जुड़े मुद्दे उठाने के बजाय विधानसभा में दूसरे जिले के मुद्दे उठाने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं इसके पीछे क्या कारण है यह तो योगेंद्र बाबा जानें। बताया जाता है कि इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है लखनादौन के विधायक योगेंद्र बाबा ने लखनादौन सिवनी छोडक़र राजगढ़ जिले का मुद्दा उठाया उन्होंने विधानसभा में खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग से पूछकर यह जानने का प्रयास किया कि  ‘क्या खेल एवं युवा कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी सारंगपुर, जिला-राजगढ़ में नियुक्त प्रशासक द्वारा समिति के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कब-कब प्रस्ताव, कार्यालय उपायुक्त, सहकारिता, जिला-राजगढ़ को प्रेषित किये गये है? (ख) समिति के संचालक मंडल का निर्वाचन म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के नियमानुसार प्रशासक द्वारा समिति के संचालक मण्डल का निर्वाचन नहीं कराने के लिये दोषी है तो क्या इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी? (ग) शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी सारंगपुर, जिला-राजगढ़ के अधीनस्थ पंजीकृत गृह निर्माण संस्था के बायलॉज एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जावेगी? शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित तलेनी सारंगपुर, जिला-राजगढ में। (घ) प्रशासक नियुक्त करते समय कौन-कौन संचालक कार्यरत थे अंतिम संचालक मण्डल निर्वाचन आमसभा की प्रति तथा अंतिम पारित अंकेक्षण (अंकेक्षण टीप, प्रपत्र 1 से 16 तथा उसके साथ संलग्न सदस्यता सूची, प्लाट आवंटन सूची, आय-व्यय, लाभ-हानि एवं स्थिति विवरण पत्रक) की प्रतियां उपलब्ध कराएं।’
योगेंद्र बाबा के प्रश्न का जवाब देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दिया की  (क) संस्था मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 69 के अंतर्गत परिसमापन में है, परिसमापित सहकारी संस्था के निर्वाचन कराए जाने का प्रावधान नहीं है। (ख) उत्तरांश (क) के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) पंजीयन की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ठ के प्रपत्र-01 एवं उपविधि की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ठ के प्रपत्र-02 अनुसार है। (घ) उपायुक्त, सहकारिता जिला राजगढ़ कार्यालय भवन एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किये जाने एवं वर्षा के कारण निर्वाचन संबंधी पुराने अभिलेख नष्ट प्राय होने से जानकारी दी जाना संभव नहीं है तथा संस्था के अंतिम अंकेक्षण वर्ष 2017-18 की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-03 अनुसार है। वैसे लखनादौन और घंसौर  क्षेत्र के लोगों को योगेंद्र बाबा से यह आवश्यक पूछना चाहिए कि उन्हें तीसरी बार विधानसभा में राजगढ़ जिले से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए विधानसभा में भेजा गया है या फिर लखनादौन घंसौर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न उठाने के लिए भेजा गया है। वैसे यदि योगेंद्र बाबा सिवनी जिले से संबंधित भी प्रश्न लगाते तो कोई बात नहीं थी लेकिन उन्होंने राजगढ़ जिले से संबंधित प्रश्न लगाकर यह तो प्रमाणित कर ही दिया कि वह भले ही विधायक लखनादौन विधानसभा के हो लेकिन उन्हें फिक़्र अन्य जिलों की रहती है।